
यदि आपका कोई प्रिय जन आपको छोड़कर चला गया है तो इस लेख के माध्यम से उस व्यक्ति को पुनः अपने वश में किया जा सकता है। प्रिय जन में आपका कोई खास अपना, पति, पत्नी या प्रेमिका या कोई अन्य व्यक्ति, कोई भी हो सकता है।
इस प्रयोग की विशिष्टता यह है कि इस मंत्र में कोई संख्या या माला की बाध्यता नहीं है। यह भगवती पार्वती को समर्पित मंत्र है जिसे शक्ति शाबर मंत्र कहते हैं और इसमे किसी भी प्रकार की जटिलता नहीं है। यह मंत्र तब भी कारगर है जब आप चाहते हो कि कोई अनजान व्यक्ति भी आपके अनुकूल हो जाए।
कहने का आशय यह है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके लिए आप यह चाहते हैं कि वह आपके अनुकूल हो जाए और आपके कहे अनुसार करे तो यह विडियो आपके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है
।। प्रयोग विधि ।।
किसी भी शुभ दिन स्नान आदि से पवित्र होकर अपने घर के मंदिर में या किसी शिव मंदिर में बैठ जाए। यदि घर मे कर रहे हैं तो अपने सामने कोई ऐसा मूर्ति या फोटो रख लें जिसमें भगवान शिव, गणेश और माता पार्वती एक साथ हो।
आपके पास जो भी सामान्य पूजन सामाग्री हो उससे भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करें और पूरे श्रद्धा से जिस व्यक्ति को अपने अनुकूल करना हो, उसके लिए प्रार्थना करें।
विशेष रूप से माता पार्वती से प्रार्थना करें कि जिसे आप चाहते हैं, वह आपके अनुकूल हो जाए। यदि उससे कोई मनमुटाव हो तो वह दूर हो जाए और वह पूर्ण रूप से आपका हो जाए। वह व्यक्ति पुनः आपके जीवन में आ जाए।
यदि उससे कोई क्लेश-कलह चल रहा हो तो वह दूर हो जाए। माता पार्वती से पूरे मनोयोग से प्रार्थना करें और दिये गये मंत्र का बिना संख्या के 15 मिनट तक जप करें। यदि आप सुबह शाम कर सकते हैं तो अति उत्तम, नहीं तो एक समय जरूर करें।
अपने आचरण को शुद्ध रखते हुए यदि आप कुछ दिन इस प्रयोग को करेंगे तो आपको आशातीत लाभ प्राप्त होगा। ध्यान रहे कि यह मंत्र किसी अपने को पुनः अपने जीवन में लाने के लिए या किसी भी व्यक्ति को अपने अनुकूल करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
।। पार्वती शक्ति शाबर आकर्षण मंत्र ।।
ओम नमो कैलाश पर्वत
गौरा दे माई,
जे मन माहे चाहुं ते आवे धाई।।
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति,
फुरो मंत्र गौरा देवी की वाचा।।
ALSO READ THIS
- कलावा कितने दिनों तक पहनना चाहिए? जानें इसकी समय सीमा, नियम और चमत्कारी लाभ
- रात को दही में त्रिफला मिलाकर खाने से होंगे चमत्कारी फायदे – जानिए आयुर्वेद का यह अद्भुत रहस्य!
- काली शाबर मंत्र: आर्थिक उन्नति, अभिचार नाश और जीवन में सफलता का अचूक उपाय
- 100 साल तक जवान रहने के 10 उपाय : वृद्धावस्था को खत्म करने के गुप्त उपाय
- बिना दीक्षा, बिना गुरु के शाबर मंत्रों की सिद्धि देने वाला एक सिद्ध और प्रभावशाली प्रयोग जो आपका जीवन बदल देगा।
- शाबर मंत्र से लाभ कैसे पाएं: एक अद्भुत साधना मार्ग परिचय
- नंदी और भगवान शिव : मन की बात नंदी जी से लेकिन किस कान में? जानिए बोलने की सही दिशा
- मनोकामना पूर्ति के लिए श्री गणेश साधना : एक सिद्ध और प्रभावशाली प्रयोग
- सुबह की 5 गोल्डन आदतें: बाहर निकले पेट को अंदर करने का रामबाण तरीका
- कुलथी की दाल : 49 mm तक की किडनी स्टोन को गलाने वाला आयुर्वेदिक उपाय