ताबीज Tabij/Amulet : सत्य कहानी है, आप भी बना सकते हैं एक शक्तिशाली ताबीज इस पूरे लेख को पढ़कर। दोस्तों! कहानी शुरू करने से पहले मैं आपको इस ताबीज के महत्व के बारे में बताना चाहूंगा-
यह ताबीज Tabij/Amulet किसी भी किये-कराये को समाप्त कर देता है। किसी भी प्रकार का भूत-प्रेत एवं किसी भी प्रकार का उपरी हवा आपको छू भी नहीं सकता है। इस ताबीज को धारण करके आप चाहे तो जंगल में, श्मशान में या कहीं भी निर्भय होकर विचरण कर सकते हैं।
कोई भी बुरी शक्ति आपका बाल बांका भी नहीं कर सकती है। यह ताबीज आपके दिमाग को भ्रमित नहीं होने देगी। कोई भी तांत्रिक या ओझा-गुनिया आपके उपर कुछ बुरा प्रयोग करने में सफल नहीं हो सकता।
इस ताबीज के और भी फायदे हो सकते हैं, उस साधू ने मुझे सबकुछ नहीं बताया, ताकी इस शक्ति का दुरूपयोग न होने पाये। कुल मिलाकर इतना समझिये कि यह ताबीज Tabij/Amulet आपकी सुरक्षा करेगा और आपका भाग्य भी चमका सकता है। इसे धारण करने के बाद ही आप समझ सकते हैं।
Table of Contents
इस ताबीज Tabij/Amulet के पीछे की रोचक कहानी
इस ताबीज Tabij/Amulet की कहानी बहुत पुरानी है। बात लगभग सन् 2006-07 की है। मुझे भूत-प्रेत एवं देवी-देवताओं के बारे में जानने एवं उनकी सत्य घटनाओं को सुनने तथा देखने की बड़ी ललक रहती थी। इसिलिए मैं मंदिरों में मजारों पर घूमता रहता था।
साधू संतो से मिला करता था एवं उनके जीवन के अनुभव के बारे में उनसे पूछता रहता था। मैं अक्सर सभी साधूओं से पूछता रहता था कि क्या उन्होंने कभी किसी देवी-देवता या भूत प्रेत को देखा है? और उनसे मंत्रों के बारे में सिद्धिओं के बारे में पूछता रहता था।
साधू लोग मेरी उत्सुकता एवं उत्कंठा को देखकर मुझे अपने जीवन के घटनाओं के बारे में बताते थे। मुझे उनकी कहानियां एवं अनुभव सुनकर मजा आता था। साथ ही मुझे मंत्र-तंत्र की सिद्धी एवं साधनाओं को करने के लिए हृदय में प्रबल इच्छा उठती थी। इसी क्रम में मैं एक साधू से मिला जिनका नाम था- अड़गड़ा दास। (काल्पनिक नाम) उस साधू के पास शाबर मंत्रों की सिद्धी थी।
उन्होंने भूत-प्रेतों का अनुभव किया था एवं उन्हें देखा भी था। उस साधू की बात में मुझे सच्चाई लगी। धीरे-धीरे उस साधू की कहानी सुनकर, उनका सेवा भाव, प्रेम भाव देखकर मुझे उनसे लगाव हो गया। मंत्र-तंत्र एवं टोटकों, उपायों के बारे में, मैं उनसे बहुत कुछ सीखा करता था। उन्हें ताबीज Tabij/Amulet बनाने का ज्ञान था।
उन दिनों मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता था, मैं हमेशा बीमार सा रहता था। शरीर हमेशा सुस्त रहता था एवं किसी भी काम में मन नहीं लगता था। मुझे ऐसा लगता था कि किसी ने मेरे उपर कोई जादू-टोना या भूत प्रेत कर दिया है।
मुझे मेरे भविष्य को लेकर बड़ी चिंता सी होने लगी थी। मेरा मन केवल तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं सिद्धियों के बारे में लगा रहता था। मैं बहुत परेशान सा हो गया था। क्योंकि इन सब चक्करों में पड़ने से जीवन बरबाद होने का भी भय था।
क्योंकि जीवन केवल तंत्र मंत्र एवं जादू टोना में उलझे रहने से नहीं चल सकता है। मैंने कितनों को इन सब चीजों के चक्कर में बरबाद होते हुए देखा था।
एक दिन मैंने अपनी समस्या उस साधू अड़गड़ा दास से बतायी। (ताबीज Tabij/Amulet)
ताबीज Tabij/Amulet बनाने की शुरुवात
उस साधू ने कहा- अगर ऐसी बात है तो मैं तुम्हें एक ताबीज Tabij/Amulet बनाकर दूंगा। जिसको धारण कर के तुम रण में वन में कहीं भी निर्भय होकर विचरण कर सकते हो। उस ताबीज की दक्षिणा- 21 रूपये लगेगा क्योंकि दक्षिणा आवश्यक है, किसी भी प्रयोग के सफलता के लिए।
मैंने साधू की बात मान ली और उन्हें उनका दक्षिणा एवं एक चांदी का खाली ताबीज दिया। उन्होंने कहा कि अगले दिन आना मैं ताबीज बनाकर रखूंगा। मैं अगले दिन उन साधू के पास गया और उन्होंने वह ताबीज मुझे दे दिया।
चुंकि उस साधू से मेरा बड़ा गहरा लगाव हो चुका था, इसलिए मैंने उस ताबीज में प्रयोग होने वाले समस्त सामग्रियों तथा बनाने के उपाय के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लिया। अड़गड़ा दास ने मुझे सहर्ष सारी चीजें बता दीं।
दोस्तों! मैनें वह ताबीज Tabij/Amulet धारण कर ली। विश्वास के साथ मैंने काफी दिनों तक उस ताबीज को धारण किये रखा। क्यांकि विश्वास ही सबकुछ है। विश्वास नहीं तो कुछ नहीं। ऐसा नहीं है कि उसे धारण करने के बाद मेरे साथ चमत्कार हो गया। परन्तु मेरे साथ कुछ बुरा भी नहीं हुआ।
ताबीज (Tabij/Amulet) बनाने की विधि
आज मैं आप लोगों को वह ताबीज Tabij/Amulet बनाने की विधि बताउंगा और उसका दक्षिणा होगा- 501 रूपया। दोस्तों! अपने मेहनत एवं पसीने से कमाए 501/- को सोच-समझ कर खर्च करना क्योंकि क्या पता ताबीज बनाने की विधि जानकर, ताबीज ग्रहण करने के बाद भी आपको कोई लाभ हो या ना हो।
मैं नहीं चाहता कि बाद में आप लोग मुझे ठग और चोर कहें। मैं मेहनत और पसीने से कमाए पैसे के महत्व को जानता हूं। और आपको अपना दोस्त मानकर यह सलाह देता हूं कि यदि आपको 501/- खर्च होने का कोई अफशोस न हो, तभी अपना पैसा खर्च करें।
मैंने जो जाना, वह आपको बता दूंगा। बदले में उसका दक्षिणा लूंगा क्यांकि कोई भी ज्ञान इस संसार में मुफ्त नहीं है। आपकी मर्जी है, आपका विश्वास है और आपके ही मेहनत का पैसा है। अतः सोच समझकर कार्य करना चाहिए।
उस ताबीज Tabij/Amulet को बनाने की सामग्री, विधि का पूरा विवरण एक E-Book में है, जिसका लिंक निचे दिया जा रहा है. आप उस E-Book को डाउनलोड करके उस शक्तिशाली ताबीज को बनाने की विधि एवं उपयोग होने वाले सामग्रियों तथा धारण करने की विधि जान सकते हैं।
डाउनलोड करें ताबीज बनाने का E-Book
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप लोग ताबीज Tabij/Amulet स्वयं से बनाकर अपना किस्मत चमकाएंगे और जीवन उत्तरोत्तर आगे बढ़ते रहेंगे। अपने साथ-साथ आप लोग अपने परिवार और कुटुंब का भी भला करेंगे।
Must Read Also these Post
buy viagra online no rx