• होम पेज
  • तंत्र-मंत्र-यन्त्र
  • तांत्रिक/शाबर साधना
  • तांत्रिक/धार्मिक कथाएँ
  • धर्म
  • ज्योतिष एवं वास्तु
  • योग
  • आयुर्वेद

तांत्रिक रहस्य

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
  • होम पेज
  • तंत्र-मंत्र-यन्त्र
  • तांत्रिक/शाबर साधना
  • तांत्रिक/धार्मिक कथाएँ
  • धर्म
  • ज्योतिष एवं वास्तु
  • योग
  • आयुर्वेद

MORNING MANTRA – प्रातः काल में करें पंचदेवों का मंत्र जप। पूरा दिन शुभ ही शुभ होगा।

Author: Tantrik Rahasya | On:14th Jan, 2021| Comments: 0

प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA) : हमें सदा अपने दिन की शुरुवात भगवान के स्मरण एवं ध्यान के साथ करनी चाहिए।
कहा गया है कि यदि हम भगवान को दिन में एक बार याद करते हैं, तो भगवान हमें पूरा दिन याद रखते हैं और हमारे सफलता प्राप्ति में सहयोग करके हमारे ऊपर सदा अपनी दया दृष्टि को बनाए रखते हैं।
आज मनुष्य अपने जीवन के आपा-धापी में स्वयं को ही भूल गया है, तो भला भगवान को कैसे याद रख सकता है? हमें अपने जीवन को इस संकल्प के साथ जीना चाहिए कि चाहे लाख विपत्तियाँ क्यों न आ जाए, हम ईश्वर को कभी नहीं भूलेंगे।
उनका स्मरण-ध्यान एवं उनके अस्तित्व को अपने हृदय में हमेशा जीवित रखेंगे। प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA)
यह भी पढ़ें – दुर्गा साधना | एक बार अवश्य करें- जिंदगी बदल जायेगी

ऐसा करके देखिए, आपका जीवन कैसे फूलों की भांति महक उठता है। आप हमेशा अपने दुख में किसी न किसी का सहारा पाएंगे और कठिन से कठिन वक्त को हंसते हुए गुजार लेंगे। क्योंकि भगवान अनेंको रूपों में अपने भक्तों की कठिन समय में रक्षा करते हैं।

morning mantra
MORNING MANTRA

प्रातः काल जप मंत्र (MORNING MANTRA)

यहाँ प्रातः काल जप के मंत्र दिये जा रहे हैं। प्रत्येक सनातनी को सुबह-सुबह इन मंत्रों के द्वारा भगवान का ध्यान एवं स्मरण करके अपने दिन की शुरुवात करनी चाहिए।
श्रद्धालु अपने सुविधानुसार सुबह जगकर बिस्तर पर ही या नहा-धोकर पूजा स्थल पर इन मंत्रों (MORNING MANTRA) के द्वारा श्रध्दा एवं समर्पण के साथ इश्वर का स्मरण कर सकते हैं।
1) गणेश स्मरण –प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA)
प्रातः स्मरामि गणनाथमनाबन्धुं, सिन्दूरपूरपरिशोभितगण्डयुग्मम्।
उद्दण्डविघ्नपरिखण्डनचण्डदण्ड, माखण्डलादिसुरनायकवृन्दवन्धम्।। 
अर्थ- अनाथों के बन्धु, सिन्दूर से शोभायमान दोनों गण्डस्थल, प्रबल विघ्न का नाश करने में समर्थ एवं इन्द्रादि देवां से नमस्कृत श्री गणेश का मैं प्रातः काल स्मरण करता हूँ।
2) विष्णु स्मरण प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA)
प्रातः स्मरामि भवभीतिमहार्तिनाशं, नारायणं गरुणवाहनमब्जनाभम्।
ग्राहाभिभूतवरवारणमुक्तिहेतुं, चक्रायुधंतरुणवारिजपत्रनेत्रम्।।

अर्थ- संसार के भय रूपी महान दुख को नष्ट करने वाले, ग्राह से गजराज को मुक्त करने वाले चक्रधारी एवं नवीन कमल दल के समान नेत्र वाले गरुणवाहन पर सवार भगवान श्रीनारायण का मैं प्रातःकाल स्मरण करता हूँ।

3) शिव स्मरण –प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA)

प्रातः स्मरामि भवभीतिहरं सुरेशं, गंगाधरं वृषभवाहनमम्बिकेशम्।ं
खट्वांगशूलवरदाभयहस्तमीशं, संसाररोगहरमोषधमद्वितीयम्।।
अर्थ- संसार के भय को नष्ट करने वाले, देवेश, गंगाधर, वृषभ वाहन को धारण करने वाले, पार्वती पति, हाथ मेंं खटवांग एवं त्रिशूल लिये और संसार रूपी रोग का नाश करने के लिए अद्वितीय औषध स्वरूप, अभय एवं वरद मुद्रा युक्त हस्तवाले भगवान शिव का मैं स्मरण करता हूँ।
4) देवी स्मरण – प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA)
प्रातः स्मरामि शरदिन्दुकरोज्वलाभां, सद्रत्नवन्मकरकुण्डलहारभूषाम्। 
दिव्या युधोर्जित सुनील सहस्त्रहस्तां, रक्तोत्पलाभचरणां भवतीं परशाम्।।

अर्थ- शरद कालीन चन्द्रमा के समान उज्जवल आभा वाली, उत्तम रत्नों से जड़ित मकर कुण्डलों तथा हारों से सुशोभित, दिव्युधों से दीप्त सुन्दर नीले हजारों हाथों वाली, लाल कमल की आभायुक्त चरणों वाली भगवती दुर्गा का मैं प्रातः काल स्मरण करता हूँ।

5) सूर्य स्मरण – प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA)

प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यं, रूपं हि मण्डलमृचोन्थ तनुर्यजूंषि।
सामानि यस्य किरणाः प्रभवादिहेतुं, ब्रह्माहरात्मकमल लक्ष्यमचिमत्यरूपम्।।
अर्थ- सूर्य का वह प्रशस्त रूप जिसका मण्डल ऋग्वेद, कलेवर यजुर्वेद तथा किरणें सामवेद हैं। जो सृष्टि आदि के कारण हैं, ब्रह्मा और शिव के स्वरूप हैं तथा जिनका रूप अचिन्त्य और अलक्ष्य है, प्रातः काल मैं उनका स्मरण करता हूँ।
उपरोक्त, प्रातः स्मरण मंत्र (MORNING MANTRA) के बाद अपने इष्ट देवता के मंत्र का एक माला जाप करने से इष्ट कृपा की प्राप्ति होती है।
दोस्तों इन पांच देवताओं की स्तुति, स्मरण तथा साधना हिन्दू धर्म में पंच देव उपासना के अंतर्गत आता है। अपने जीवन को पवित्र और पाप रहित बनाने के लिए हमें सदैव इश्वर के समीप रहना चाहिए। वास्तव में उपासना का अर्थ ही होता है, ”इश्वर के समीप रहना”
उपासना, दो शब्दों से मिलकर बना है- ”उप” और ”आसना” ”उप” का अर्थ होता है- निकट और ”आसना” का अर्थ होता है बैठना। अर्थात इश्वर के समीप बैठना।
प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन ऊपर दिए गए प्रातः काल  जप मंत्र (MORNING MANTRA) का प्रयोग करके अपने भगवान का स्मरण करना चाहिए।

दुर्गा साधना – एक बार अवश्य करें- जिंदगी बदल जायेगी

Previous Post
Next Post

Reader Interactions

अन्य रोचक पोस्ट

  • उत्थित पादासन करने की विधि और लाभ

    उत्थित पादासन करने की विधि और लाभ

  • नाभि आसन करने की विधि और लाभ

    नाभि आसन करने की विधि और लाभ

  • आकर्ण धनुरासन करने की विधि और लाभ

    आकर्ण धनुरासन करने की विधि और लाभ

  • धनुरासन करने की विधि और लाभ

    धनुरासन करने की विधि और लाभ

  • सुप्त वज्रासन करने की विधि और लाभ

    सुप्त वज्रासन करने की विधि और लाभ

  • वज्रासन करने की विधि और लाभ

    वज्रासन करने की विधि और लाभ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

यह भी जरुर पढ़ें

  • स्कन्दचालनासन करने की विधि और लाभ
  • तानासन (ताड़ासन) करने की विधि और लाभ
  • हलासन करने की विधि और लाभ
  • सर्वांगासन करने की विधि और लाभ
  • शीर्षासन करने की विधि और लाभ
  • पवनमुक्तासन करने की विधि और लाभ
  • उत्थित पादासन करने की विधि और लाभ
  • नाभि आसन करने की विधि और लाभ
  • आकर्ण धनुरासन करने की विधि और लाभ
  • धनुरासन करने की विधि और लाभ

जिस टॉपिक पर पढ़ना चाहते हैं, उसे चुनें!

  • आयुर्वेद
  • ज्योतिष एवं वास्तु
  • तंत्र-मंत्र-यन्त्र
  • तांत्रिक/धार्मिक कथाएँ
  • तांत्रिक/शाबर साधना
  • धर्म
  • योग

Footer

होम पेज पर जाएँ

हमारे ब्लॉग के बारे में जानिये

यह एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका उद्देश्य है लोगों को हिंदी भाषा में तंत्र, मंत्र, यंत्र, धर्म, ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, योग और आयुर्वेद के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना.

Contact

About Us

Privacy Policy

Disclaimer

Copyright ©2021 तांत्रिक रहस्य